17 February 2009

१८ फरवरी २००९ - न्यूयार्क टाइम्स के पत्रकार "डेविड सैंगर" ने अपनी किताब "द इनहेरिटेंस" में लगाया आरोप..... "पाकिस्तान ने दिया अमेरिका को धोखा".......

"तुमने भी पाक का दिया है खूब साथ किन्तु,
अब कोई सीख लीजियेगा वर्तमान से
आरोप लगाता बात-बात पे भड़कता है,
सोचना कि कभी नेक़ बोला है ज़ुबान से ।।
आतंक का सबसे बड़ा बना हुआ है केन्द्र,
सम्भव हुआ है आपके ही योगदान से
तुमसे मदद ले, आतंकियों का देता साथ,
और क्या उम्मीद करते हो पाकिस्तान से ।।"

No comments:

Post a Comment