"तुमने भी पाक का दिया है खूब साथ किन्तु,
अब कोई सीख लीजियेगा वर्तमान से ।
आरोप लगाता बात-बात पे भड़कता है,
सोचना कि कभी नेक़ बोला है ज़ुबान से ।।
आतंक का सबसे बड़ा बना हुआ है केन्द्र,
सम्भव हुआ है आपके ही योगदान से ।
तुमसे मदद ले, आतंकियों का देता साथ,
और क्या उम्मीद करते हो पाकिस्तान से ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment