"भावहीनता का जीता-जागता प्रमाण क्योंकि,
खेल राजनीति खेलती है भावनाओं का ।
घर से निकल, ठीक-ठाक घर लौट आए,
मानियेगा उसपे असर है दुआओं का ।।
सिर्फ एक-दूसरे पे थोपते रहेंगे सब,
ज़िम्मेदार कौन होगा ऐसी घटनाओं का ।
खोये हुए वापस तो आ नहीं सकेंगे फिर
दण्ड दे भी देना ज़िम्मेदार को ख़ताओं का ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment