08 February 2009

०८ फरवरी २००९ - राम बिना भाजपा का बेड़ा पार नहीं....... "बहुमत मिलने पर राम मन्दिर बनायेंगे".....(राजनाथ सिंह)....

"सत्तामद में राम याद रहे यही सोच,
मन को क्यों फिर ग़मगीन करे जनता
आपका ये जोश कुछ दिन भी नहीं टिकेगा,
प्रतिक्रिया यदि भावहीन करे जनता ।।
कुर्सी की चाह ने दिलाये राम याद किन्तु,
सोचिये प्रयास क्यों नवीन करे जनता
सिंहासन पाके मन्दिर बनेगा ही बनेगा,
ये भी कैसे आपका यक़ीन करे जनता ।।"

No comments:

Post a Comment