"दूसरों पे उँगली उठाते हैं सभी परन्तु,
कोई मानता नहीं कि अपने में खामी है ।
हमको नहीं मिला सुबूत कोई, जिससे ये
साबित हो राह भी समन्दर की थामी है ।।
बार-बार हमपे लगाते हैं आरोप और,
बोलते हैं पाक ही आतंकियों का स्वामी है ।
सागर के रास्ते आतंकवादी भारत में,
हो गए प्रवेश तो ये उन्हीं की नाकामी है ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment