27 February 2009

28 फरवरी 2009 - फ़िर पाक का बेसुरा राग.... मुम्बई हमले पर अपनी ही सरकार की रिपोर्ट झुठला गए पाक नौसेनाध्यक्ष "एडमिरल बशीर".....

"दूसरों पे उँगली उठाते हैं सभी परन्तु,
कोई मानता नहीं कि अपने में खामी है
हमको नहीं मिला सुबूत कोई, जिससे ये
साबित हो राह भी समन्दर की थामी है ।।
बार-बार हमपे लगाते हैं आरोप और,
बोलते हैं पाक ही आतंकियों का स्वामी है
सागर के रास्ते आतंकवादी भारत में,
हो गए प्रवेश तो ये उन्हीं की नाकामी है ।।"

No comments:

Post a Comment