04 March 2009

01 मार्च 2009 - हरियाणा के कैथल तथा कुरुक्षेत्र के लाडवा में फहराया गया सबसे ऊँचा और विशाल तिरंगा.......

"शत्रुओं के वक्ष को चीरने में सिद्धहस्त,
वीर सैनिकों का स्वाभिमान ही तिरंगा है
देशभक्ति भाव का जो बढ़ता जुनून आज,
नौजवान का तो शक्तिमान ही तिरंगा है ।।
विश्व मानचित्र पे गढा जो इतिहास उन,
प्रतिभाओं की तो पहिचान ही तिरंगा है
पंथ, संप्रदाय और जातियाँ हैं भिन्न-भिन्न,
किन्तु सच ये कि हिन्दुस्तान ही तिरंगा है ।।"

No comments:

Post a Comment