27 February 2009

27 फरवरी 2009 - होली पर दिवाली का अहसास.... केन्द्रीय कर्मियों के मँहगाई भत्ते मैं वृद्धि...

"देखिये सियासत है कोठेवाली के समान,
लाजबाव हैं अदायें चाल मतवाली है
रोम-रोम स्वार्थ में सना हुआ है, सामने तो
हाथ जोड़े हुए किन्तु मुस्कान जाली है ।।
बाहर से दिखते दमकते सफेद वस्त्र,
सच ये है इनकी तो आत्मा भी काली है
आम जनता से नहीं कोई भी सहानुभूति,
सिर्फ वोट बैंक हेतु होली पे दिवाली है ।।"

No comments:

Post a Comment