27 February 2009

26 फरवरी 2009 - मुम्बई आतंकी हमले की साजिश में पाक सेना भी शामिल- राकेश मारिया(संयुक्त पुलिस आयुक्त,क्राइम ब्रांच,मुम्बई)..अदालत में चार्जशीट दाखिल..

"ख़ुद का ही झूठ सत्य सिद्ध करने के हेतु,
बार-बार चीखता पुकारता रहा है पाक ।
नागरिक भेजता बनाकर आतंकवादी,
पकड़े गए तो उन्हें मारता रहा है पाक ।।
साँप बनकर के डसा भी खूब, पहिचान
मिट जाय, केंचुली उतारता रहा है पाक ।
सेना का रहा है साथ हमले की साजिश में,
किन्तु इस सत्य को नकारता रहा है पाक ।।"

No comments:

Post a Comment