27 February 2009

25 फरवरी 2009 - पाक ने मांगी अमजल के आकाओं की आवाज़... भारत को सोंपे 30 सवालों में माँगे फोन वार्तालाप के टेप.....

"पाक को विषय जो दिए गए थे उनका भी,
हाल हमें करके बेहाल सौंप रहा है
सुबूतों के तीव्र गति वाले जो दिए कदम,
कर उनकी भी मंद चाल सौंप रहा है ।।
विषय से भटकाने और उलझाने हेतु,
षड़यंत्रकारी एक जाल सौंप रहा है
भारत के एक भी प्रश्न का दिया जबाब,
उल्टे हमें ही वो सवाल सौंप रहा है ।।"

No comments:

Post a Comment