"पाक को विषय जो दिए गए थे उनका भी,
हाल हमें करके बेहाल सौंप रहा है ।
सुबूतों के तीव्र गति वाले जो दिए कदम,
कर उनकी भी मंद चाल सौंप रहा है ।।
विषय से भटकाने और उलझाने हेतु,
षड़यंत्रकारी एक जाल सौंप रहा है ।
भारत के एक भी न प्रश्न का दिया जबाब,
उल्टे हमें ही वो सवाल सौंप रहा है ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment