"काशी बनारस में है विश्वनाथ मन्दिर जो,
वहीं पे विराजते हैं बाबा विश्वनाथ जी ।
भक्तों पे असर दिखता है, औघड़ मिजाज़,
सचमुच लागते हैं बाबा विश्वनाथ जी ।।
खुश हों, जो मांगोगे मिलेगा किन्तु रुष्ट हों तो,
नेत्रशक्ति दागते हैं बाबा विश्वनाथ जी ।
मान्यता सभी की है कि लोरी सुन सोते और,
भजनों से जागते हैं बाबा विश्वनाथ जी ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment