23 February 2009

23 फरवरी 2009 - महाशिवरात्रि पर्व आज... लोरी सुन सोते और भजन से जागते हैं बाबा विश्वनाथ....

"काशी बनारस में है विश्वनाथ मन्दिर जो,
वहीं पे विराजते हैं बाबा विश्वनाथ जी
भक्तों पे असर दिखता है, औघड़ मिजाज़,
सचमुच लागते हैं बाबा विश्वनाथ जी ।।
खुश हों, जो मांगोगे मिलेगा किन्तु रुष्ट हों तो,
नेत्रशक्ति दागते हैं बाबा विश्वनाथ जी
मान्यता सभी की है कि लोरी सुन सोते और,
भजनों से जागते हैं बाबा विश्वनाथ जी ।।"

No comments:

Post a Comment