"वोट देकर के जनता ये सोचती हमारा,
प्रतिनिधि चुन सदाचार जाना चाहिए ।
किन्तु व्यव्हार देखकर कोई भी कहेगा,
हाथ से तुम्हारे जनाधार जाना चाहिए ।।
तुम सब लोकतंत्र का उड़ाते हो मज़ाक,
छिन हर एक अधिकार जाना चाहिए ।
आज देखकर के अशिष्टता मैं सोचता हूँ,
आप सभी को चुनाव हार जाना चाहिए ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment