20 February 2009

20 फरवरी 2009 - लोकसभा में उच्च शैक्षिक संस्थानों में एससी /एसटी आरक्षण और तमिल मुद्दे पर हुआ हंगामा. आप सभी को हार जाना चाहिए चुनाव..(लोकसभाध्यक्ष)..

"वोट देकर के जनता ये सोचती हमारा,
प्रतिनिधि चुन सदाचार जाना चाहिए
किन्तु व्यव्हार देखकर कोई भी कहेगा,
हाथ से तुम्हारे जनाधार जाना चाहिए ।।
तुम सब लोकतंत्र का उड़ाते हो मज़ाक,
छिन हर एक अधिकार जाना चाहिए
आज देखकर के अशिष्टता मैं सोचता हूँ,
आप सभी को चुनाव हार जाना चाहिए ।।"

No comments:

Post a Comment