17 January 2009

१८ जनवरी २००९ - लखनऊ से लोकसभा के लिए सपा के घोषित उम्मीदवार अभिनेता संजय दत्त का रोड शो... "पिता-तुल्य अटल जी के सामने नहीं लडूंगा"- (संजय दत्त)...

"कुछ ने कहा कि अपराधी यदि संजय तो,
मान लो वो भी बना है राजनीति के लिए
मान या ईमान या ज़मीर या कि संस्कार,
सब-कुछ ही मना है राजनीति के लिए
"श्रद्धेय अटल जी लड़े तो मैं नहीं लडूंगा",
ये तो कोरी कल्पना है राजनीति के लिए
किन्तु जो कहा गया, वही किया गया तो,
मानियेगा शुभ सूचना है राजनीति के लिए ॥"

No comments:

Post a Comment