18 January 2009

१९ जनवरी २००९ - सार्क सम्मलेन पर ग्रहण के आसार..... आतंकवाद पर पाक के असहयोगात्मक रवैये को आधार बनाएगा भारत...........

"वर्षों से शोध ही तो करते रहे हो, पाक-
भारत के रिश्तों पर और शोध कीजिये
आप करो प्रेम वो फैलाता है आतंकवाद,
हो सके तो कभी ख़ुद भी ये बोध कीजिये ।।
समझे जो भावना तो प्रेम दीजियेगा किंतु,
जो करे आतंक उसपे तो क्रोध कीजिये
पाक जब तक सौंपता नहीं आतंकियों को,
हर स्तर पे उसका विरोध कीजिये ।।"

No comments:

Post a Comment