"वर्षों से शोध ही तो करते रहे हो, पाक-
भारत के रिश्तों पर और शोध कीजिये ।
आप करो प्रेम वो फैलाता है आतंकवाद,
हो सके तो कभी ख़ुद भी ये बोध कीजिये ।।
समझे जो भावना तो प्रेम दीजियेगा किंतु,
जो करे आतंक उसपे तो क्रोध कीजिये ।
पाक जब तक सौंपता नहीं आतंकियों को,
हर स्तर पे उसका विरोध कीजिये ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment