"लक्ष्य साध ले कि स्वर्ण अक्षरों में रचे नाम,
लगातार करके प्रयास रच देता है ।
सदा ही खटास घोली गयी जिन हृदयों में
मृदु व्यवहार से मिठास रच देता है ।।
जिस रंग पे कभी विश्वास ना किया गया हो,
वही रंग मन में विश्वास रच देता है ।
ठान लेता है, तो श्वेत वक्ष पे अश्वेत एक,
"ओबामा" नवीन इतिहास रच देता है ।"
लगातार करके प्रयास रच देता है ।
सदा ही खटास घोली गयी जिन हृदयों में
मृदु व्यवहार से मिठास रच देता है ।।
जिस रंग पे कभी विश्वास ना किया गया हो,
वही रंग मन में विश्वास रच देता है ।
ठान लेता है, तो श्वेत वक्ष पे अश्वेत एक,
"ओबामा" नवीन इतिहास रच देता है ।"
No comments:
Post a Comment