20 January 2009

२१ जनवरी २००९ - कल्याण सिंह ने फिर छोड़ी भाजपा...... "ना पार्टी बनायेंगे और ना ही किसी में शामिल होंगे, लेकिन राजनीति में सक्रिय रहेंगे (कल्याण सिंह)..

"मौनवृत रखे हुए, कुछ बोलते नहीं हैं,
बयोवृद्ध "अटल जी" पर भी आरोप है
बाक़ी सब, जो भी कुछ बोलना है बोलते हैं
हर एक व्यक्ति ख़ुद अपने में तोप है ।।
सत्ताहीन "सिंधिया" पे "भैरों" बाबा हावी हुए,
हर राह पे ही अँधियारा घटाटोप है
और आज छोड़कर जा रहे "कल्याण सिंह",
लगता है भाजपा पे शनि का प्रकोप है ।।"

No comments:

Post a Comment