"देश के लिए तो नौजवान हैं जुनूनी बस,
इसीलिए भारत की लाज बची हुई है ।
वरना ये देश लूटने को है जमात एक,
झूठ मत मानियेगा बात जँची हुई है ।।
देश की समस्याओं को नेता खेल मानते हैं,
लगता है राजनीति अफीमची हुई है ।
खेल है क्रिकेट किंतु खेलते गंभीर होके,
धोनी के धुरंधरों की धूम मची हुई है ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment