30 January 2009

३० जनवरी २००९ - केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले.. शहरी युवाओं को स्वरोजगार के लिए ज़्यादा सब्सिडी... दस बीमार सरकारी कम्पनियों को मिलेंगे बकाये वेतन....

"धीरे-धीरे रास्तों को खोलने लगे हैं क्योंकि,
वोट माँगने के लिए आना चाहते हैं वे ।
सभ्यता व संस्कार की करेंगे बात तब,
यूँ लगेगा राम-राज्य लाना चाहते हैं वे ।।
फैसले जो ले रहे हैं आज हर वर्ग हेतु,
फ़िक्र कितनी है ये दिखाना चाहते हैं वे ।
घोषणाएँ करने का कारण यही है एक,
वोटरों को केवल लुभाना चाहते हैं वे ।।"

No comments:

Post a Comment