03 January 2009

०३/०१/२००९ भारतीय सैनिकों के शौर्य पर...........

"वार करते हुए आतंकी जान लेते काश !,
भारतीय लहू की रवानी जाग जाती है !
आतुर जो मातृभूमि पे चढ़ाने शीश, क्रांति-
कारियों के शौर्य की कहानी जाग जाती है !!
यदि भारतीय अस्मिता पे आंच आने लगे,
पौरुष की आन अभिमानी जाग जाती है !
शत्रु हो समक्ष, युद्ध कौशल में दक्ष, सब
सैनिकों के वक्ष में भवानी जाग जाती है !!"

No comments:

Post a Comment