"हमने आतंकियों के सौंपने की बात कही,
मना किया सौंपने से और हँसने लगा ।
कदम-कदम पे चालाकियां दिखा रहा था,
किन्तु अब ख़ुद उसमें ही फँसने लगा ।।
पैदा करवाता रहा सबके दिलों में खौफ़,
अपने ही दिल में भी वही बसने लगा ।
अब सोचता है कोई रास्ता नहीं है, जब,
पाक पे ओबामा का शिकंजा कसने लगा ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप आगे बढ़िए हम आपके साथ हैं !
ReplyDelete