"सबको आतंक के ख़िलाफ़ लड़ना पड़ेगा,
जान लो कि ज़ख्म ये नासूरी भी बहुत है ।
विश्व समुदाय का दबाव बढ़ा आज, और
बढ़ता ही रहे ये ज़रूरी भी बहुत है ॥
पाक औ आतंकियों के रिश्ते जग-ज़ाहिर हैं,
आज दिखला रहा कि दूरी भी बहुत है ।
करना तो चाहता नहीं है कार्यवाही किन्तु,
करनी पड़ेगी मजबूरी भी बहुत है ॥"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बोले तो……
ReplyDeleteझक्कास है मनवीर भाई
चरैवेति: चरैवेति!
chirag2705@gmail.com