15 January 2009

१६ जनवरी २००९ - मजबूरी में पाक ने की कार्यवाही.."प्रतिबंधित संगठनों के १२४ नेता गिरफ्तार,जमात के ८ राहत शिविर,५ प्रशिक्षण केन्द्र आदि पर पाबन्दी"....

"सबको आतंक के ख़िलाफ़ लड़ना पड़ेगा,
जान लो कि ज़ख्म ये नासूरी भी बहुत है
विश्व समुदाय का दबाव बढ़ा आज, और
बढ़ता ही रहे ये ज़रूरी भी बहुत है
पाक आतंकियों के रिश्ते जग-ज़ाहिर हैं,
आज दिखला रहा कि दूरी भी बहुत है
करना तो चाहता नहीं है कार्यवाही किन्तु,
करनी पड़ेगी मजबूरी भी बहुत है ॥"

1 comment:

  1. बोले तो……
    झक्कास है मनवीर भाई
    चरैवेति: चरैवेति!
    chirag2705@gmail.com

    ReplyDelete