"अभी इन बाज़ुओं का पौरुष घटा नहीं है,
पाक के समस्त राज को उजाड़ देंगे हम !
घटनाएँ शायद ना पहले की याद उसे,
एक वार में ही भूमि पे पछाड़ देंगे हम !!
माता तेरे लाड़ले अमर बलिदानियों का,
बदला लें, शत्रुओं को चीरफाड़ देंगे हम !
सिर्फ़ एक बार माँ तू देके तो आदेश देख,
सीना चीर पाक का तिरंगा गाड़ देंगे हम !!"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment