"ईश्वर तो देता हमें केवल जन्म किन्तु,
माँ का शुभाशीष वरदान बना देता है !
कहीं ज्ञान मिलता 'विवेकानन्द' जैसा कहीं,
'योगी रामदेव'-सा महान बना देता है !!
'सानियां', 'सचिन' या 'कपिल देव' हर कोई,
देश की नवीन पहिचान बना देता है !
कभी 'अभिनव' इतिहास रचता है और,
कभी इतिहास 'रहमान' बना देता है !!"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bhai waah ! kya shilp hai...........
ReplyDelete