04 February 2010

04 फरवरी 2010 - तेल, गैस के दाम बढ़ाने की सिफारिश... पारेख समिति ने कहा- कैरोसिन छह और गैस सिलेंडर 100 रुपये मँहगा किया जाए...

''पेट हेतु अपराध करने लगें ग़रीब,
इतने ख़राब तो हालात मत कीजिये ।
एक आम आदमी के दर्द को समझियेगा,
ख़त्म अपने यूँ जज़्बात मत कीजिये ॥
नूतन प्रभात लाने चले जनता के लिए,
किन्तु अब दिन में ही रात मत कीजिये ।
पहले से ही गले में जान अटकी है, और
मँहगाई बढ़ने की बात मत कीजिये ॥''

No comments:

Post a Comment