27 January 2010

22 जनवरी 2010 - राज्यकर्मी बेमियादी हड़ताल पर.... लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज......

''शासन की रूचि समस्याएँ सुनने में नहीं,
तब, जब कर्मचारी ख़ुद राज्य का ही है
असमर्थ आप, मँहगाई रोकने में तब,
वेतन में उसने ज़रा सी वृद्धि चाही है
शासन तो सुख सुविधाओं से है परिपूर्ण,
किन्तु कर्मचारी आम ज़िन्दगी का राही है
सरकार द्वारा कर्मचारियों पे लाठीचार्ज,
सच पूछियेगा तो ये घोर तानाशाही है ॥''


No comments:

Post a Comment