20 January 2010

20 जनवरी 2010 - मँहगाई के खिलाफ प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं पर टूटी लाठियां... बंदिशों के बावज़ूद सड़क पर उतरे मुलायम, गिरफ़्तारी दी....

''चलने के लायक समाज में नहीं हैं ऐसे,
खोटे सिक्के भी खरे हैं, राजनीति के लिए ।
अन्दर हक़ीक़त में रीते-रीते लोग वही,
बाहर भरे-भरे हैं, राजनीति के लिए ॥
देश की जड़ों का तो पता नहीं ज़रा भी किन्तु,
ख़ुद तो हरे-हरे हैं, राजनीति के लिए ।
शासन ने करवाया लाठी चार्ज उनपे जो,
सडकों पे उतरे हैं, राजनीति के लिए ॥''

No comments:

Post a Comment