01 April 2009

27 मार्च 2009 - बुश का सिर मांगने वाले का हाथ कांग्रेस के साथ.. भड़काऊ भाषण पर वरुण को नसीहत.. लेकिन बुश पर इनाम रखने वाले तौकीर रजा से बाँधी गांठ..

"कहते हैं जो कि अपराध के विरोधी हम,
किन्तु दोषियों को वो प्रवेश देने लगे हैं
और बोलते मिलेगा भय से विहीन राज,
सोचना कि कैसा परिवेश देने लगे हैं
विवादित व्यक्ति को तो साथ लिए हैं परन्तु,
देश को सौहार्द का संदेश देने लगे हैं
ये भी नहीं जानते कि ख़ुद कितने कुशल,
पर दूसरों को उपदेश देने लगे हैं ॥"

No comments:

Post a Comment