19 March 2009

18 मार्च 2009 - वरुण गाँधी के ख़िलाफ़ गैर जमानती धारा में मुकदमा दर्ज....... समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण पर हुई कार्रवाई......

"हिन्दू है मुसलमान ये न सोचियेगा कभी,
कार्रवाई करनी ये ठानना ज़रूरी है ।
किन्तु तुष्टीकरण को दीजिये स्थान मत,
सबको ही भारतीय मानना ज़रूरी है ॥
कौन षड्यंत्रकारी और कौन षड्यंत्र
का शिकार, ये भी पहिचानना ज़रूरी है ।
दोषी हो तो कार्रवाई होनी चाहिए परन्तु,
निर्णय से पूर्व सच जानना ज़रूरी है ॥"

No comments:

Post a Comment