"देश करे मान, किन्तु वो भी राजनीति में है,
सैनिकों के अपमान पै जो अड़ा हुआ है ।
कितना भ्रमित है वो, ये भी नहीं जानता कि,
भारत तो बलिदानों से ही बड़ा हुआ है ।।
स्वाभिमान ज़िंदा है हमारा क्योंकि भारती के,
मस्तक पे वीर स्वाभिमानी जड़ा हुआ है ।
खुश हो मनाते पर्व, क्योंकि हम जानते हैं,
रक्षा हेतु सीमा पे जवान खड़ा हुआ है ।।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment