25 January 2009

२५ जनवरी २००९ - ७५ वर्ष की उम्र पार कर चुके मनमोहन सिंह छठवीं बार आपरेशन थियेटर पहुंचे .....

"वाहे गुरु का मिले आशीष, हों शतायु आप,
ताकि इस भृष्ट राजनीति का निदान हो
दागी और अपराधियों के मध्य संसद में,
अंधकार में भी दीप जैसे विद्यमान हो ।।
किन्तु उम्र की थकान और रोग का प्रहार,
शक्तिहीन होते, किन्तु आज शक्तिमान हो
वेद कहें ईश्वर का ध्यान कीजियेगा किन्तु,
आप इस उम्र में भी देश के प्रधान हो ।।"

No comments:

Post a Comment