27 January 2010

24 जनवरी 2010 - राज्यकर्मियों की हड़ताल ख़त्म..... 25 को दुबारा होगी बैठक, कर्मचारियों पर दर्ज़ मुक़दमे व निलम्बन वापस होंगे.....

''दंगल में दो मिनट भी नहीं टिके हो मित्र,
शासन से ठोंकने की ताल क्या ज़रूरी थी
एक झटके में तलवार छोड़ बैठे आप,
वापस यूँ लौटने की ढाल क्या ज़रूरी थी
सामना भी करने की ताक़त नहीं थी फिर,
क्रान्तिकारियों सी कहो चाल क्या ज़रूरी थी
केवल दो दिन में ये परिणाम देना था तो,
क्यों की शुरूआत हड़ताल क्या ज़रूरी थी ॥''

No comments:

Post a Comment